India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी से पर्यटक पैकेज बनाकर जयपुर समेत राजस्थान की तरफ रूख कर रहे हैं। राजधानी जयपुर की पर्यटन नगरी आमेर में अलसुबह से ही देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आमेर पहुंच रहे है। ऐसे में आमेर फोर्ट जाने वाले मार्ग से मुख्य रोड पर पर्यटन वाहनों से जाम के हालात बने हुए है।

Prashant Kishor: “हमारी सरकार बनने के 1 साल के अंदर…”, बिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा एलान

जाम से लोगों को हो रही है परेशानी

इस रोड पर आमेर सेटेलाइट अस्पताल भी है जहां रोजाना सैकडों मरीजों का आवागमन होता है। आज पर्यटन वाहनों के जाम होने से एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों के काम काज पर जाने के दौरान जाम में फंसने को मजबूर है। आमेर में वाहनों के जाम के हालात में सुधार नहीं होने से पर्यटकों द्वारा राज्य सरकार की छवि भी खराब हो रही है। आमेर पर्यटन नगरी में देशी-विदेशी पर्यटक भी जाम में फंसकर परेशानी का सामना कर रहे है।

शुरू से बवाली थे Imran Khan, राष्ट्रपति को जोड़ने पड़े थे हाथ, कांड सुनकर उड़ जाएंगे होश

ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद

इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करती हुई नजर आ रही है। आमेर महल की पार्किंग फुल होने से महल प्रशासन कि ओर से पार्किंग फुल होने का बोर्ड लगा दिया गया है, लेकिन पुलिस बेवजह पर्यटन वाहनों को महल जाने वाले रोड पर जाने के लिए दबाव बना रही है। ऐसे में पर्यटके वाहन जाम में फंस जाने से देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी हो रहे है, जिससे जयपुर आने वाले पर्यटकों के सामने राज्य सरकार की छवि और कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।

सोनाक्षी सिन्हा की सास को फूटी आंख नहीं भा रही बहु-बेटे की ये हरकत! खुलासे के बाद फटीं रह गईं लोगों की आंखें

जरूरत है तो पर्यटन स्थलों पर जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का पर्याप्त सुविधा मिले। इसके लिए सरकार की एंजेसिया, जिसमें पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों को सुविधा के लिए प्लान बनाने की जरूरत है।