India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan became the city of love:राजस्थान का चूरू इन दिनों प्रेम कहानियों का केंद्र बनता जा रहा है। आए दिन यहां प्रेमी जोड़े सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी दफ्तर पहुंच रहे हैं। हाल ही में ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। राजगढ़ की 20 वर्षीय पूजा ने उत्तर प्रदेश के 22 वर्षीय कोशिक से प्यार कर न सिर्फ जात-पात की दीवारें तोड़ीं, बल्कि परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर गाजियाबाद की कोर्ट में शादी भी कर ली।
कैसे शुरू हुई यह अनोखी प्रेम कहानी
कोशिक, जो पिछले कुछ सालों से राजगढ़ में कपड़े बेचने का काम कर रहा था, कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था कि कपड़ों के साथ वह यहां अपना दिल भी बेच बैठेगा। यह प्रेम कहानी दो साल पहले शुरू हुई जब कोशिक फेरी लगाकर कपड़े बेचते हुए पूजा के घर पहुंचा। वहीं पहली मुलाकात में पूजा और कोशिक की आंखें चार हो गईं, और धीरे-धीरे दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया।
घर वालों ने शादी से कर दिया था इंकार
जब इस रिश्ते की खबर पूजा और कोशिक के परिवारों को लगी, तो उन्होंने इसे सख्ती से नकार दिया। हालात बिगड़ने पर दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। 11 दिसंबर को ये प्रेमी जोड़ा घर छोड़ देहरादून और हरिद्वार होते हुए गाजियाबाद पहुंचा और 7 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली।
SP दफ्तर पहुंचा जोड़ा
शादी के बाद दोनों को धमकियां मिलने लगीं, जिससे घबराकर ये चूरू लौटे और एसपी दफ्तर में सुरक्षा की मांग की। पूजा ने बताया कि वह 9वीं पास है, जबकि कोशिक 10वीं तक पढ़ा है। पूजा के परिजन, जो पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके थे, अब इस रिश्ते से भड़क गए हैं। चूरू की सड़कों पर इन दिनों इस प्रेम कहानी की चर्चा है। जहां कुछ लोग इसे प्यार की जीत बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ मान रहे हैं। लेकिन इस प्रेम कहानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्यार किसी बंधन में नहीं बंधता।