India News (इंडिया न्यूज) राजस्थान के जिगसाना के पास टायर फटने से कार पलट गई। हादसे में मारुति कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल
पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने एक बच्चे सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल चार घायलों के हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक महिला को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया।
झील के पास कार का टायर फट गया
तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि हरियाणा से एक परिवार मारुति इको कार में सवार होकर गांव भनीण में जोतराम जी बाबा के दर्शन करने के लिए तारानगर आ रहा था। तभी तारानगर राजगढ़ मार्ग पर गांव जिगसाना झील के पास कार का टायर फट गया। इससे कार चार से पांच बार पलटी खा गई। हादसे में हरियाणा के झज्जर निवासी सत्यवान प्रजापत, हरियाणा के जींद निवासी नवीन जाट और प्रियांश की मौत हो गई।
MP News:भ्रष्टाचार पर गिरी गाज! मऊगंज में रंगो हाथ रिश्वत लेते पकडे गए अपर कलेक्टर
30 दिनों तक खाली पेट इस हरी चीज का करें सेवन, शरीर में जमा Uric Acid को निचोड़ कर देगा बाहर