India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajan Lal: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया था। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि , पार्टी का हर चुनाव ‘झूठ’ पर आधारित होता है। दरअसल CM भजनलाल शर्मा सोमवार को कठुआ में थे, जहां उन्होंने लोगों से जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी चुनावों के लिए समर्थन मांगा है।
शर्मा ने कहा, “कांग्रेस का हर चुनाव झूठ पर आधारित होता है, वे जनता को धोखा देने के आधार पर चुनाव लड़ते हैं।” सीएम शर्मा ने भरोसा जताया कि केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। शर्मा ने कहा, “मैं आज जम्मू-कश्मीर आया हूं और जिस तरह से युवाओं और महिलाओं का उत्साह देख रहा हूं, उससे जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।”
जम्मू में महाराजा हरि सिंह को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देगा और कहा कि पहले लोग अपने चुने हुए विधायकों के जरिए फैसले लेते थे, लेकिन आज एक राजा (एलजी) नियुक्त किया गया है जो बाहरी है और वह नहीं समझ सकता कि लोगों के दिल में क्या है।
सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “पहले जम्मू-कश्मीर में लोग अपने चुने हुए विधायकों के जरिए फैसले लेते थे, लेकिन आज एक राजा नियुक्त किया गया है। 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान एलजी एक राजा की तरह हैं, और वह एक बाहरी व्यक्ति हैं। इसलिए वह वह नहीं कर सकते जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में है। वह यह भी नहीं जानते कि यह कैसे करना है।”
‘मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे होते’, फारूक अब्दुल्ला ने चुनावी रैली में PM मोदी को घेरा
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…