India News RJ (इंडिया न्यूज़), CM Bhajan Lal Sharma: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, जो इस वर्ष 29 अक्टूबर को होगा। इस दिन धन के देवता कुबेर और धन्वंतरी की पूजा की जाती है, और यह दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।

सीएम भजनलाल ने की ये अपील

आज, 29 अक्टूबर को, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन भी है, जिसे नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है। जयपुर में इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने का आग्रह किया, इसे एकता का प्रतीक बताते हुए।

युवाओं से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने का किया आग्रह

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सरदार पटेल को भारत की अखंडता और एकता का प्रतीक बताया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने एकता और आपसी सम्मान को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की।
बता दें कि, आज प्रदेशभर में धन तेरस का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे  में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों को  सरदार वल्लभ भाई पटेल  के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने को कहा है। क्योकि आज  , 29 अक्टूबर को, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल  का जन्म दिन है।