राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश क्यों करते हैं? भारतीय अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर उनके बयान से देश की गरिमा को ठेस पहुंची है।
Rajasthan News: बारिश ने मचाई तबाही! करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा, किसानों की फसलें हुई बर्बाद
‘भारत की गरिमा और एकता को कमजोर करता है’
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी के इस बयान को देश का अपमान बताया और कहा कि इससे भारत की गरिमा और एकता कमजोर होती है। राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर ऐसे बयान दिए जो न सिर्फ देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि विदेशी मंचों पर भारत को कमजोर दिखाने की कोशिश भी करते हैं।
UP Crime: बीच हाईवे पर मिली युवती की सिर कटी नग्न लाश, हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका
‘कांग्रेस पहले अपनी पार्टी की गलतियों को स्वीकार करे’
सिख दंगों का जिक्र करते हुए सीएम शर्मा ने कहा, क्या आप भूल गए हैं कि 1984 में सिखों के खिलाफ हुए भीषण दंगों में कांग्रेस की क्या भूमिका थी? उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अतीत के इस दुखद अध्याय की याद दिलाई, जो पार्टी की छवि पर एक बड़ा धब्बा है। कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी की गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और दूसरों पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्री शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा आरक्षण व्यवस्था पर की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की।