India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा गुरुवार को टोक्यो में जापान के संसदीय उप अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री ताकू इशी से मिले।सीएम ने इस दौरान उद्योग मंत्री ताकू इशी को दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में आमंत्रित दिया। इस मुलाात की फोटो सीएम कार्यालय की तरह से सामने आई है।

टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सीएम ने चढ़ाए फूल

लेकिन मुलाकात से पहले सीएम ने टोक्यो के एडोगावा स्थित फ्रीडम प्लाजा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इस दौरान सीएम ने लिखा ‘पूज्य बापू जी का जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी पूरी दुनिया में प्रेरणा का स्रोत हैं।’ इस मौके पर सीएम के अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और सीएम के साथ जापान गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी शामिल रहे।

Rajasthan Weather: भारी बारिश का तेज अलर्ट! स्कूलों की छुट्टियां, जानें आज के मौसम का हाल

जापान दौरे का आज दूसरा दिन

मुख्यमंत्री 4 दिनों के लिए टोक्यो में रहने वाले हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। जापान दौरे के पहले दिन उन्होंने हिताची के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इनके साथ ही उन्होंने निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काजुहिरो कोशिकावा और काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिजुतानी से भी मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें राजस्थान में उपलब्ध व्यापक निवेश अवसरों, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन, उद्योग अनुकूल नीतियों और सुचारू कारोबारी माहौल से अवगत कराया तथा उन्हें राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए आमंत्रित भी किया।

भारत का वो गांव जहां लगती है अनोखी मंडी, सब्जी नहीं बीवी खरीदने आते हैं लोग