India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajan Lal Sharma:  राजस्थान वासियों के लिए आज का दिन खास है, क्योकि राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में पहली बाद जनजाति विभाग की ओर से कार्यक्रम किया जा रहा है। जनजाति विभाग की ओर से ‘आदि गौरव समारोह’ के इस कार्यक्रम में पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गई हुई है। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12 शुरू हुई थी। जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ ही समय में बांसवाड़ा के इस कार्यक्रम में पहुंची। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल ने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद वह मानगढ़ धाम के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी शामिल रहेंगे।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी निकुंज मोहन पंड्या ने विशेष पूजा-अर्चना की। सीएम ने करीब 15 मिनट तक देवी की पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इससे पहले टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीना समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

‘जैसे 7 अक्टूबर का हमला वैध था इसी तरह ईरान का इजरायल…’,ईरान के सर्वोच्च नेता ने ऐसा क्यों कहा

राष्ट्रपति का मानगढ़ धाम में पहला कार्यक्रम

लाखों लोगों की आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह पहला कार्यक्रम है। राजनीति और सामाजिक समरसता के इस केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के सीएम भी सभा को संबोधित कर चुके हैं। लेकिन मानगढ़ धाम के लोगों को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलने का इंतजार लंबे वक्त से था।

SC News: LG को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर पूछा सवाल