India News RJ (इंडिया न्यूज), CM Bhajan Lal Sharma : प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा ने आज यानी शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में साइक्लोथॉन में हिस्सा लेकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने राज्य में बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और बिजली के दुरुपयोग पर भी चिंता जताई। बता दें, इस साइक्लोथॉन का आयोजन हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन ने किया था। इसमें प्रदेश भर से युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। सीएम ने स्टेडियम से इस साइकिल मैराथन को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद रैली एसएमएस स्टेडियम से शुरू होकर अल्बर्ट हॉल पर समाप्त हुई।
स मौके पर सीएम ने वहां मौजूद लोगों को पीएम के अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ की याद दिलाई। उन्होंने लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। ये हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी अच्छा रखते हैं। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने निजी जीवन में वाहनों के जरिए भी प्रदूषण फैलाते हैं। ऐसे में इसे कम करना और इससे होने वाले नुकसान की भरपाई करना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहें।
राइड फॉर ए ग्रीन फ्यूचर, पैडल फॉर द प्लेनेट और चलो प्रकृति की ओर के संदेश के साथ दूसरे साइक्लोथॉन में 12 हजार से अधिक युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। इस दरम्यान खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई, एमपी मंजू शर्मा, विधायक बालमुकंदाचार्य, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट, पर्यावरणविद् और बड़ी संख्या में युवा और आम लोग मौजूद रहे।
Kazakhstan Plane Crash Update: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के मामले में अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिसंबर में हुई भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Doctors Transfer: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Employee Benefits: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल 2025 की शुरुआत से…
India News (इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Crime: आजकल के बच्चों में इतना गुस्सा है की उन्हें माता…
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…