होम / CM Bhajan Lal Sharma: मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, भजनलाल सरकार ने बढ़ाया ग्रेड पे

CM Bhajan Lal Sharma: मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, भजनलाल सरकार ने बढ़ाया ग्रेड पे

Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 24, 2024, 2:37 pm IST

India News RJ (इंडिया न्यूज़), CM Bhajan Lal Sharma:  राजस्थान में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। राजस्थान की सरकार ने दिवाली से पहले इन सभी को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के ग्रेड पे में 600 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे अब ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है। यह निर्णय राज्य के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा है और इससे कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, नीति निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क और ACB विभाग के सभी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

कर्मचारी नेता ने फैसले पर व्यक्त किया आभार

सीएम भजनलाल के इस ऐलान के बाद कर्मचारी नेता मनोज सक्सेना ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी ग्रेड पे बढ़ाने की मंजूरी मिली थी, हालांकि, CM भजनलाल शर्मा ने 29 सितंबर 2024 को इस पर फैसला लिया था, जिसके बाद ही वित्त सचिव ने ग्रेड पे बढ़ाने के आदेश जारी किया था।

Bihar Politics: उपचुनाव से पहले महागठबंधन को मिला झटका! कांग्रेस के परशुराम तिवारी ने पार्टी को कहा अलविदा

लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे इंतजार

बता दें कि, सीएम भजनलाल लगातार दिवाली से पहले अपनी जनता को तोहफा दे रही है। इस दिवाली गिफ्ट का भी मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। सरकार के इस फैसले का कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

मां की लाश के साथ 3 महीने तक बेटा करता रहा ये कांड? दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देख लोगों के उड़ गए होश

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.