India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सीएम ने प्रदेश के 5897 गांवों को वंचित घोषित किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील फैसला लेते हुए खरीफ बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को एसडीआरएफ से कृषि इनपुट अनुदान वितरित करने की मंजूरी दी है। इसके लिए 20 जिलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांवों को वंचित घोषित किया गया है।

संवेदनशील फैसले से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फैसले के बाद अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। खरीफ फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 (संवत 2081) में बाढ़ और ओलावृष्टि से खरीफ फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे और जिला कलेक्टरों से प्राप्त नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है।

किस जिले में कितने गांव वंचित घोषित किए गए हैं?

इस निर्णय के अनुसार बूंदी जिले के 486, नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, झालावाड़ जिले के 61, सवाई माधोपुर के 2, बारां का 1, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, कोटा के 345, टोंक के 865, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, बालोतरा के 10, फलौदी के 207, पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, जोधपुर के 262, ब्यावर के 626, भीलवाड़ा के 564 तथा हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन गांवों में प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ के मापदण्डों के अनुसार कृषि आदान अनुदान वितरित किया जाएगा। साथ ही श्रीगंगानगर के दो गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे वाले किसानों को व्यक्तिगत रूप से कृषि आदान अनुदान भुगतान वितरित करने की अनुमति दी गई है।