India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Udaipur Violence राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उदयपुर हिंसा मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।  साथ ही मृतक छात्र देवराज के क्लास टीचर को एपीओ करने की कार्रवाई की गई है।  चाकूबाजी की घटना में घायल होने के बाद 15 वर्षीय छात्र देवराज की 4 दिन के इलाज के बाद सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई थी।  मंगलवार सुबह लोगों की भारी भीड़ और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

‘प्रिंसिपल ने नहीं की तलाशी’

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस आशीष मोदी ने अपने आदेश में लिखा, ’16 अगस्त को उदयपुर के आरवीएम भट्टियानी चोहट्टा स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों में झगड़ा हो गया।  इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान 19 अगस्त को मौत हो गई। पूरी घटना स्कूल के मुख्य गेट के पास हुई। यह छात्रों के प्रति सतर्कता को लेकर प्रिंसिपल और स्टाफ की लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्य ईशा धर्मावत ने विद्यार्थियों, उनकी उपस्थिति एवं अनुशासन पर नियमित निगरानी नहीं रखी। विद्यार्थी विद्यालय में क्या लेकर आ रहे हैं, इसकी नियमित तलाशी नहीं ली गई। यदि कोई संदिग्ध सामग्री मिलती तो उसे रोका जाना चाहिए था तथा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को समय-समय पर सचेत किया जाना चाहिए था, जो उपरोक्त मामले में नहीं किया गया।’

‘छात्र के उपचार में देरी की गई’

आदेश की प्रति में आगे कहा गया है, ‘विद्यालय प्रशासन ने भी घायल विद्यार्थी को अस्पताल पहुंचाने में देरी कर लापरवाही दिखाई। अतः उपरोक्त लापरवाही के कारण ईशा धर्मावत के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की जाती है तथा उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर का कार्यालय रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।’

कक्षा अध्यापक को एपीओ किया गया

इस बीच दूसरा आदेश उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) महेंद्र कुमार जैन ने जारी किया है। उन्होंने लिखा है, ‘राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चोहट्टा स्कूल में 16 अगस्त को कक्षा 10वीं के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना के संबंध में उदयपुर जिला कलेक्टर व माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 20 अगस्त को दूरभाष पर आदेश दिए। इसकी अनुपालना में वरिष्ठ अध्यापक (कक्षा अध्यापक) राकेश जारोली को तत्काल प्रभाव से एपीओ किया जाता है, जबकि उनके विरुद्ध विभागीय जांच लंबित रखी जाती है। इस दौरान उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैंसरोड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ किया जाता है। संबंधित संस्था प्रधान जारोली को तत्काल कार्यमुक्त कर अनुपालना से अवगत कराया जाए।’