India News (इंडिया न्यूज),Bhajanlal Sharma: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की है। बता दें कि इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं राजभवन के अनुसार यह शिष्टाचार मुलाकात है।
सूत्रों का कहना है कि राइजिंग राजस्थान के बाद मंत्रिमंडल में काफी फेरबदल हो सकता है। जिसके लिए तैयारी हो रही है। दरअसल कोटे के हिसाब से सरकार में कुल 30 मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में अभी CM समेत कुल 24 मंत्री ही हैं। जबकि, कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। कुछ राज्य और स्वतंत्र प्रभार मंत्री विभाग में भी फेरबदल हो सकता है। उपचुनाव में जिस तरह से BJP को जीत मिली है उसे लेकर भी यहां संगठन में काम तेज हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सालों बाद खींवसर विधानसभा सीट पर BJP को जीत मिली है। इसलिए वहां पर BJP कृषिमंत्री दे सकती है। उपचुनाव में रेवंतराम डांगा को लेकर खींवसर में मंत्री को लेकर काफी चर्चा थी. इसलिए BJP उन्हें मंत्री बनाकर 1 बड़ा संदेश दे सकती है। वही, झुंझुनूं में BJP को दशकों बाद जीत मिली है।यहां भी राजेंद्र भाम्भू को मंत्री बनाया जा सकता है। राजेंद्र को उद्योग मंत्रालय मिल सकता है। इसके अलावा शांता मीणा का भी नाम है। जिन्ंहे अभी सलूम्बर सीट से जीत मिली है। इन सभी को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।
Farhan Akhtar Wife Shibani Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के फैंस के…
Benefits of Fenugreek Seeds: जितनी उम्र उतने ही ले इस देसी चीज के दाने 1…
3 दिन की छुट्टी से उन माता-पिता के लिए भी सहायक होगी जिनके बच्चे प्राथमिक…
Gorkha Regiment: गोरखा रेजिमेंट सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान अस्तित्व में आई थी। इस…
फॉर्मूला 1 ने बेल्जियम ग्रां प्री के साथ एक बहु-वर्षीय विस्तार पर सहमति जताई है,…
Arvind Kejriwal की पार्टी के सबसे तगड़े वोट बैंक पर BJP ने तगड़ा प्रहार करने…