India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Bhilwara News: राजस्थान के जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया कि CM भजनलाल शर्मा कोटड़ी चारभुजानाथ नगरी जांएगे। यहां पर पहुंचने पर जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र, मेवाड़ और भीलवाड़ा ओर से CM भजनलाल शर्मा का स्वागत करेंगे।

युक्त गो चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार को शाहपुरा जिले के कोटड़ी उपखंड मुख्यालय जांएगे। वे कोटड़ी के सवाईपुर रोड पर मौजूद गो सुरभि धाम श्रीदेवनारायण गोशाला परिसर में स्थापित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गो चिकित्सालय का भी उद्घाटन करेंगे।

व्यवस्थाओं का जायजा लिया

CM भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर गो सुरभि धाम, श्रीदेवनारायण गोशाला, हेलीपैड, चारभुजानाथ समेत सभा स्थल पर तैयारियों कर ली गई है। आपको बता दें कि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, शाहपुरा एसपी राजेश कांवट, शाहपुरा के ADM सुनील पुनिया, कोटडी उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, शाहपुरा एसडीओ निरमा विश्नोई, कोटड़ी प्रधान के साथ व्यवस्थाओं को देखा।

CM भजनलाल शर्मा का स्वागत करेंगे

गोपीचंद मीणा ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा कोटड़ी चारभुजानाथ नगरी में आ रहे हैं। पहुंचने पर जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र, भीलवाड़ा और मेवाड़ क्षेत्र की ओर से CM शर्मा का भव्य स्वागत करेंगे। CM भजनलाल श्रीदेवनारायण गोशाला के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गो चिकित्सालय का उद्घाटन भी करेंगे।