India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की। जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही राम कथा में स्वामी रामभद्राचार्य से मिलने सीएम समेत कई मंत्री और बीजेपी नेता पहुंचे। इस दौरान सीएम ने स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद भी लिया। हालांकि इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम से गलता पीठ की गद्दी को लेकर बड़ी मांग कर दी।

क्या यह यूरोपीय देश बन जाएगा हिंदू राष्ट्र?

अब सीएम भोजनलाल नहीं भजनलाल हैं: स्वामी

दरअसल, गुरुवार को श्रीगंगानगर दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही राम कथा में स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे। स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल शर्मा को गले लगाते हुए कहा कि अब तक हमारे मुख्यमंत्री भोजनलाल हुआ करते थे, लेकिन अब हमारे सीएम भजनलाल हैं।

स्वामी ने गलता पीठ की गद्दी के लिए की मांग

इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री से गलता पीठ की गद्दी को लेकर विशेष मांग की। मुख्यमंत्री ने जब रामभद्राचार्य को बधाई दी तो रामभद्राचार्य ने सीएम से गलता पीठ के बारे में जल्द निर्णय लेने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि गलता पीठ श्री राम नदियों का है। इस पर जल्द निर्णय लें, यही मेरी दक्षिणा होगी। इसका अध्यक्ष रामानंद संप्रदाय से हो, हमारी गद्दी हमें मिलनी चाहिए।

धीरेंद्र शास्त्री से भी मिले सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल ने कहा कि गुरुजी जो भी कहते हैं, वह जरूर सच होता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की। मालूम हो कि धीरेंद्र शास्त्री भी विद्याधर नगर में रामकथा सुनाने आये हैं। धीरेंद्र शास्त्री से सीएम की मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई हैं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 7 ओवरों के मैच में आउट हुए 9 खिलाड़ी, पड़ोसी मुल्क में मचा हाहाकार