India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर जहां पार्टी जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोटा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के टैंकर हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देरी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “सरकार को पूरा एक साल दिया, लेकिन अब उनकी खामियों का काला चिट्ठा ‘ब्लैक पेपर’ के जरिए सामने लाया जाएगा।”

निवेश और एमओयू पर घेराबंदी

डॉ. शर्मा ने सरकार की 35 लाख करोड़ के निवेश की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा, “किस जिले में कितना निवेश हुआ और किसने एमओयू किया, यह सरकार बताने को तैयार नहीं है। यह जमीन हड़पने का षड्यंत्र लगता है। सरकार को इस पर ‘व्हाइट पेपर’ जारी करना चाहिए।”

कुवैत में कितना कमाते हैं भारत के दिहाड़ी मजदूर? जानकर चौंक जाएंगे आप

योजनाओं पर चोट

डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरकार पर कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “फ्री बिजली, इंदिरा रसोई और 25 लाख के बीमा जैसी योजनाओं को बंद कर दिया गया। सेना में ‘अग्निवीर’ योजना से देश की सुरक्षा कमजोर हो रही है।”डॉ. शर्मा ने घोषणा की कि कांग्रेस प्रदेशभर में ‘जन जागरण अभियान’ चलाएगी। उन्होंने कहा, “संविधान को कमजोर करने और किसानों को यूरिया-डीएपी न मिलने जैसे मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”

राजस्थान की संपदा पर सवाल

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आरोप लगाया कि ग्रीन एनर्जी के नाम पर राजस्थान की संपदा अडाणी को सौंपी जा रही है। कोटा एयरपोर्ट और बजरी माफिया जैसे मुद्दों पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया।कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के जश्न के बीच वह जनता के मुद्दे उठाकर सरकार की जवाबदेही तय करेगी।