India News (इंडिया न्यूज़), Rajashtan Politics, रिपोर्ट- विष्षु शर्मा: राजनीति में धर्म और धर्म की राजनीती का बड़ा महत्व होता है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में धार्मिक मुद्दों का आना लाज़मी है लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती है कि राजस्थान में धर्म के मुद्दे पर चुनाव हो और चुनाव के अंदर धर्म के नाम पर बीजेपी को फायदा मिले। कांग्रेस चाहती है कि राजस्थान में जो योजनाएं चल रही हैं उन पर चुनाव लड़ा जाए सरकार की योजनाओं के दम पर राजस्थान की जनता से वोट मांगे जाएं।
- योचनाओं पर लड़ा जाएं
- सीएम ने भी दिया बयान
- कर्नाटक के बाद बीजेपी मुश्किल में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार यह कहते हुए नजर आते हैं कि राजनीति विकास के मुद्दे पर होनी चाहिए, सोशल सिक्योरिटी के मुद्दे पर होनी चाहिए, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में हमारी आस्था बीजेपी से ज्यादा है। धीरे-धीरे बीजेपी की पोल खुल रही है।
सभी लोगों की रजानीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हम हिंदुत्व को बीजेपी का एजेंडा नहीं बनने देंगे। राजस्थान में सभी धर्म और वर्ग मिलकर राजनीति करते हैं। हम लोग हिंदू नहीं है क्या? हमारी आस्था हिंदू धर्म में बीजेपी से ज्यादा है इन लोगों में कई लोग ऐसे हैं जिनका हिंदू धर्म से वास्ता नहीं है लेकिन राम मंदिर की राजनीति के लिए हिंदू बन गए हैं।
कर्नाटक के बाद होगा विचार
राजस्थान में चुनाव में धार्मिक मुद्दों को दूर रख पाना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती यह उसका कोर मुद्दा है। कर्नाटक चुनाव हार के बाद धार्मिक मुद्दों पर चुनाव में कितना उठाना है इस पर बीजेपी जरूर विचार करेंगी लेकिन धार्मिक मुद्दों को चुनाव से दूर रख पाना राजस्थान में इतना आसान कांग्रेस के लिए नहीं होगा।
यह भी पढ़े-
- भारत-पाकिस्तान के मैच में हुई मारपीट, दोनों टीम के कोच को बाहर किया गया, देखें वीडियो
- रफ्तार का कहर, बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरे, हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने जताया शोक