India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan railway track: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद राजस्थान में भी ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम हुई है। राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी से टक्कर के बाद रेलवे ट्रैक से दो बड़े सीमेंट ब्लॉक बरामद किए गए हैं। दोनों सीमेंट ब्लॉक रेलवे ट्रैक पर एक किलोमीटर की दूरी पर रखे गए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ट्रेन पलटने की यह साजिश डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के फुलेरा-अहमदाबाद रूट पर रची गई थी। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे सराधना और बांगर ग्राम स्टेशन के बीच मालगाड़ी इंजन ब्लॉक से टकरा गई।
आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची
गनीमत रही कि टक्कर से यह ब्लॉक टूट गया और ट्रेन सुरक्षित निकल गई। टूटे हुए ब्लॉक का वजन करीब 70 किलो बताया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर दूर ट्रैक के किनारे एक और सीमेंट ब्लॉक भी बरामद किया गया है। ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। डीएफसीसी और आरपीएफ ने मिलकर सराधना से बांगर ग्राम स्टेशन तक गश्त की। ट्रैक पर इतना बड़ा ब्लॉक किसने रखा, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बीच बाजार में छुआ लड़की का प्राइवेट पार्ट, शर्मनाक हरकत देख खौला लोगो का खून, वीडियो वायरल
कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने एफआईआर कराई दर्ज
इस मामले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने एफआईआर दर्ज कराई है। अजमेर के मांगलियावास थाने में रेलवे एक्ट और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूट कर गिरा हुआ था। इससे पहले कानपुर जिले में बड़ा रेल हादसा टल गया था, जब प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रसोई गैस का सिलेंडर रख दिया था। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और सिलेंडर उससे टकराकर दूर जा गिरा।
Tele Medicine Services: घर बैठे इलाज की सुविधा, टेली-मेडिसिन सेवाएं हुई शुरू, ऐसे करें पंजीकरण