कर्ज में डूबा बाप! अपने कलेजे के टुकडे के साथ ये क्या कर दिया, फिर बाद में हुआ पछतावा
India News (इंडिया न्यूज़),Crime News: पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 3 माह के बच्चे के माता-पिता आपसी सहमति के बाद उसे स्टेशन पर छोड़ गए। इस मामले में बच्चे के स्वेटर में एक पत्र मिला जो सिरोही में चर्चा का विषय बन गया। इस मामले में सीआरपीएफ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पता लगाया कि बच्चे की मां सुनीता और पिता ईश्वर भाई समेत पूरे परिवार ने क्राइम पेट्रोल देखने के बाद अपने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।
यह है पूरा मामला
विओ. जीआरपी पुलिस का कहना है कि 3 माह के बच्चे के पिता ईश्वर दास और उसकी मां सुनीता पालनपुर में इलाज कराने के बाद पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरे और उतरने के बाद मां सड़क मार्ग से पालनपुर पहुंची और पिता बच्चों के स्वेटर में पत्र डालकर ट्रेन से पहुंचा और वहां आत्महत्या करने जा रहे थे ताकि उनकी बीमा राशि उनके परिवार के पास आ सके और उनका 15 लाख का कर्ज चुकाया जा सके लेकिन पुलिस ने समय रहते मामले का पर्दाफाश कर माता-पिता को हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें कि ईश्वर दास पेशे से ऑटो चालक है और उनकी तीन बेटियां हैं और उन पर 10 से 15 लाख का कर्ज भी है ईश्वर दास को ₹22000 प्रति माह ईएमआई, ₹7000 बेटियों की पढ़ाई और ₹35000 मकान का किराया देना पड़ता है तरक्की ना होने की वजह से एक पिता और उसकी मां ने फैसला लिया और उनका इंश्योरेंस करवाकर उनके कारोबार को खत्म करने का प्लान बनाया और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर पुलिस को भी गुमराह किया लेकिन पुलिस की ताकत की वजह से पूरा मामला सामने आ गया और अब पुलिस बच्चों की देखभाल कर रही है माता-पिता का मेडिकल जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।