India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News:  सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम भोजासर बड़ा में 16 सितंबर को जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल की रविवार रात को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन मृतक के शव को सरदारशहर ले आए तथा अब परिजनों ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस बीच, परिजनों ने दो नामजद व अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए तथा मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल दोपहर राजकीय चिकित्सालय के सामने धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्वामी समाज के पदाधिकारी व सर्व समाज के लोग पहुंच कर परिजनों के समर्थन में बैठ गए हैं।

Pitru Paksha Mela: गया के पितृपक्ष मेले में हुआ बड़ा हादसा, कई लोगों की गई जान

16 सितंबर को हुआ था झगड़ा

16 सितंबर को ग्राम भोजासर बड़ा निवासी मृतक बद्री दास स्वामी के साथ जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें मृतक बद्री दास स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया तथा उसके बाद उसे हाई सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया। बद्री दास स्वामी की 29 सितंबर की रात को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सरकारी अस्पताल के सामने धरना शुरू कर दिया। परिजन जिला कलेक्टर से बात करने की मांग पर अड़े हैं। धरने पर बैठे परिजनों की मांग है कि जिला कलेक्टर और एसपी धरना स्थल पर आकर बात करें, नहीं तो हम पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। मौके पर भानीपुरा थाना प्रभारी राय सिंह, सरदारशहर थाना प्रभारी अरविंद कुमार भारद्वाज पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की। लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई। धरना आज दूसरे दिन भी जारी है और परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं।

अब कैसी है गोविंदा की हालत? पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया एक्टर की हेल्थ को लेकर पूरा सच