India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 10 जगहों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने ठगी से जुड़े 130 बैंक खातों में लेन-देन फ्रीज कर दिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डिजिटल ठगी की गतिविधियों की सूचना मिलने पर एक ऑपरेशन की योजना बनाई गई।
इसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसके बाद टीम ने जयपुर के बिंदायका, कालवाड़ और हरमाड़ा इलाकों में छापेमारी की। यहां से कंप्यूटर मॉनीटर, सीपीयू, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। साइबर ठगी में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में साइबर ठग काफी सक्रिय हैं। ये ठग राजस्थान के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों से ठगी करते हैं। इस मामले में अलवर सबसे बदनाम है। पिछले साल यहां कई बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ था।
कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज! बेरोजगारी भत्ते की तीसरी गारंटी का ऐलान आज
छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट ने अलवर में कई ठगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे 54 लाख 30 हजार रुपये ठगे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलवर पुलिस की सहायता से आरोपियों को पकड़ा था।
साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जय सिंह चंदेल से संपर्क कर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। बिलासपुर एंटी क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी जय सिंह चंदेल के साथ धोखाधड़ी का मामला जुलाई के महीनें में सामने आया था। साइबर ठगों ने जय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने जय सिंह से कहा कि आपका फोन नंबर और आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल है। आरोपियों ने पीड़ित को डराने के लिए फर्जी एफआईआर भी भेजी थी।
CM भजनलाल शर्मा आज युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, जानें किन विभागों में मिलेंगी सरकारी नौकरियां
Squad Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पीछेनिजामुद्दीन कॉलोनी में बुलडोजर चला…
Lord Shiva in Mahabharat: महाभारत में क्यों शिकारी बन शिव जी को लेनी पड़ गई…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्टेनो टाइपिस्ट की…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक विक्रम…