India News (इंडिया न्यूज), cyber crime: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए किया जाता है। अब ऐसी टेक्नोलॉजी सामने आ गई है कि जो काम पहले लोगों को काफी समय देना पड़ता था, वो अब चंद मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अच्छे कामों के साथ-साथ गलत कामों के लिए भी हो रहा है। इन्हीं में से एक है डीप फेक।

जोधपुर में अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई युवाओं को ब्लैकमेल करने के मामले सामने आ चुके हैं। डीप फेक का जहां कई सेलेब्स शिकार हो चुके हैं, वहीं आम लोगों के लिए भी ये परेशानी का सबब बन चुका है। लोगों की फोटो की मदद से उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब तक जोधपुर पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिल चुकी हैं।

Sambhal News: संभल में खुदाई के दौरान आई खन-खन की आवाज, आला अफसरों ने देखा चौंकाने वाला नजारा

एकतरफा प्यार में

जोधपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। लड़की उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती थी लेकिन युवक लगातार उसका पीछा कर रहा था। लड़की ने जब उसे ब्लॉक किया तो लड़के ने डीप फेक की मदद से उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। ऐसी ही घटना एक अन्य महिला के साथ हुई जहां शादी के बाद उसके पूर्व पति ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल कर दीं।

26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार, जानें कहां कितनी अवैध शराब हुई जब्त?

ऐसे रहें सुरक्षित

अगर आप ऐसी घटनाओं से बचना चाहते हैं तो सावधानी बहुत जरूरी है। अपने सोशल मीडिया को बेहद सुरक्षित रखें। इससे कोई दुष्परिणाम न जोड़ें। साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉक रखें। अगर आपके साथ डीप फेक की कोई घटना होती है तो तुरंत साइबर सेल को इसकी जानकारी दें। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, छह महीने के अंदर उन्होंने तीस से ज्यादा ऐसे ऐप खोजे हैं जो ऐसी तस्वीरें बनाने में मदद करते हैं। गूगल ने भी इन्हें बैन कर दिया है।