सीसीटीवी में कैद हुई हरकत, तलाश में जुटी पुलिस(Dance with theft)

इंडिया न्यूज, उदयपुर (Dance with theft):
जिले में अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है। वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं मौका मिलते ही वे चोरी करने के बाद खुशी का इजहार भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के खेरवाड़ा कस्बे में सामने आया है। गत रात्रि यहां एक दुकान में कुछ लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद वे दुकान के अंदर ही डांस करने लगे। उनकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त की धरपकड़ की कोशिशें शुरू कर दी है। दरअसल जब वे दुकान में चोरी के लिए घुसे तो उनको इस बात की खबर नहीं थी कि उनको चुराने के लिए अच्छा खासा सामान मिल जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि चोर उसकी दुकान से लाखों रुपए का सामान व नगदी चुराकर ले गए हैं। जब चोरों को इतनी मात्रा में दुकान में सामान व नगदी मिल गई तो वे खुशी से झूमने लग गए। उनके डांस का दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में आया कि मुंह पर रूमाल बांधकर रात करीब डेढ़ बजे दुकान में घुसे दो बदमाशों ने 15 से 20 मिनट के अंदर आसानी से सामान को कट्टों में भर लिया। दुकान मालिक मनोज शाह ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और दुकान के पीछे खिड़की टूटी हुई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर पुलिस की गश्त व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :

ईवेंट में शामिल होने पर कोहली और शास्त्री से बीसीसीआई खफा

PM मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की, पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा