India News (इंडिया न्यूज), Danish Abrar: राजस्थान के कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव कर बताया कि उनके गाड़ी पर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ जा रहे थें। तभी उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने बताया कि यह घटना मलारना चौड़ सवाईमाधोपुर के पास हुआ है।
- माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे दानिश अबरार
- हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी
परिवार के साथ थें विधायक
इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनकी गाड़ी पर हमला किया गया उस दौरान उनके साथ उनकी मां और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हमें टिकट दिया गया है। हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
इंसाफ की गुहार
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि “मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कि सख्ती बरतें ताकि जो चुनाव लड़ रहे हैं चाहे वे किसी भी दल के हों, उन पर इस तरह के हमले न हो। प्रशासन से अपील करूंगा कि ऐसे गुंडा तत्वों को सवाईमाधोपुर से तुरंत खदेड़ा जाए। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो दस साल से नहीं हुआ वो आज हो गया…मेरी पूरी गाड़ी को फोड़ दिया गया। मेरे लोगों को पीटा गया।” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई ये सोचता है कि गाड़ी फोड़कर, रास्ता रोककर, गोली मारकर कोई चुनाव जीत सकता है, तो ये सबसे बड़ी भूल होगी। ये उस ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।”
साल के अंत में चुनाव
बता दें कि साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी गई है। कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट में विधायक दानिश अबरार को सवाई माधोपुर से टिकट दिया है। जिनका मुकाबला बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा से होना है।
Also Read:
- Delhi Pollution: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का ऐलान, जल्द शुरु होगा ये अभियान
- Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, कई लोगों की मौत