इंडिया न्यूज़, दौसा :
Dausa News : दौसा से एक बडी खबर सामने आ रही है जहां वैक्सीनेशन के लिए गांव में पहुंची टीम के पीछे डंडा लेकर दोडी बुजुर्ग भागने लगी, वही दूसरी और टीके की जानकारी दे रही आशा सहयोगिनी को लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा गया, दोनों ही घटना शर्मनाक है बताया जा रहा है कि यह घटना सिकराय ब्लॉक की है जहां से मंत्री ममता भूपेश आती है। यह चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का भी है गृह जिला है।
पहली घटना नांदरी गांव की है तो वही दूसरी बहरांवडा गाव की घटना है। पहली घटना के दौरान आशा वर्कर ने बताया की जैसे ही वह गांव में गई तो बुजुर्ग उन पर हावी हो गई और उन्हें लाठी डंडे दिखने लगी इसी बीच बुजुर्ग महिला बोली की “तू कोई थानेदार है क्या भाग जा नहीं तो खोपड़ी में लठमार दूंगी”। इसी के चलते वैक्सीनेशन टीम को वह से जाना पड़ा। काफी समझाने के बाद भी उदासीनता के चलते बुजुर्ग महिला ने टिका नहीं लगवाया।
Watch Full Video Here (Dausa News)
Also Read : Omicron’s Knock in Rajasthan एक ही परिवार के 9 सदस्यों में ओमिक्रॉन की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube