India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Chittorgarh News: जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से राती मंगरी-रकमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खाई में पैंथर का शव मिला है। पैंथर के शव को निकलवा कर मंडफिया स्थित पशु चिकित्सालय में रखवाया गया है।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार को होगी। प्रारंभिक रूप से पैंथर के 10 फीट गहरी खाई में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी जहरीले जीव के काटने से भी इसकी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण सामने आएंगे।
जानकारी में पता चला कि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे से राती मंगरी-रकमपुरा मार्ग है। हाईवे से कुछ ही दूरी पर करीब 10 फीट गहरी एक खाई है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान मिट्टी निकालने से बनी थी। इन दिनों चल रही है बरसात से इसमें पानी भरा हुआ है। रविवार दोपहर में कुछ लोग इस क्षेत्र से गुजरे तो पैंथर को उतराते देख सहम गए।
BJP ने जारी की Jammu-Kashmir Election में 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिर कुछ ही देर में वापस ली सूची
पहले तो किसी के भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। पानी में इसके ऊपर पत्थर फेंके, जिससे ये साफ़ हुआ कि पैंथर की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने लकड़ी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। क्षेत्र के लोगों ने पैंथर की पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जताई है। बाद में भादसोड़ा थाना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
उपवन संरक्षक चितौड़गढ़ विजय शंकर पांडे ने मामले की जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। पैंथर की जांच की तो सामने आया कि यह तीन से चार साल का सयाना पैंथर था। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसे किसी जहरीले जीव ने काटा लिया हो और बाद में पानी में गिर गया हो।
पैंथर के शव को मंडफिया स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया। इसके शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई आज होगी। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि 10 फीट गहरी खाई में किनारे नहीं है। ऐसे में पानी में गिरने के बाद पैंथर बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया।
पैंथर वाइल्ड लाइफ शेड्यूल प्रथम श्रेणी में का जीव है। ऐसे में मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद ही इसका पोस्टमार्टम होता है। जिले में पशु चिकित्सकों की कमी चल रही है, तो कुछ पशु चिकित्सक अवकाश पर भी गए हुए हैं। ऐसे में बोर्ड का गठन नहीं हो पाया। शाम हो जाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पाई। आज सुबह बोर्ड का गठन कर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
USA, आयरलैंड और अब Bangladesh से मिली मात, क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का हाल बेहाल
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…