India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Dausa News: दौसा के थाना कोतवाली क्षेत्र में 21 दिन पहले लापता हुए 12 वर्षीय निक्की बैरवा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। निक्की की मां ने 5 अगस्त को उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करावाई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

रविवार को निक्की के एक दोस्त ने खुलासा किया कि 4 अगस्त को निक्की और उसके दो साथी नामोलाव बांध पर नहाने गए थे, जहां निक्की डूब गया था। इस जानकारी के बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नामोलाव बांध में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद से निक्की के परिजन बेहद दुखी हैं, और सर्च ऑपरेशन जारी है।

मां ने गुमशुदा की दर्ज करवाई थी रिपोर्ट

12 वर्षीय निक्की बैरवा की मां निशा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा घर के बाहर से लापता हो गया है। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि निक्की हाफ पैंट और क्रीम कलर की टी-शर्ट पहने हुए था। चार अगस्त की शाम को घर के पास से गुम हो गया था। परिजनों की शिकायत के बाद से ही बच्चे की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। परिजनों ने बच्चे की फोटो लगे पंप्लेट व पोस्टर बनवाकर अलग-अलग शहरों मेंचिपकाये भी थे। लेकिन बच्चे का कोई भी सुराग नहीं मिला।

Ladakh को लेकर केंद्र ने किया बड़ा ऐलान, 5 नए जिलों के नाम किए घोषित

21 दिन बाद मामले में हुआ नया खुलासा

इतने में 21 दिन बाद मामले में नया खुलासा हुआ, जिसमें पता चला कि बालक 21 दिन पहले बांध में डूब गया था। घटना का खुलासा उसके दोस्त ने किया। रविवार को कोतवाली पुलिस को बच्चे के दोस्त ने बताया कि निक्की बैरवा और उसके दो साथी 4 अगस्त को नामोलाव बांध पर नहाने गए थे, जहां निक्की बैरवा पानी में डूब गया था। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अब निक्की बैरवा के शव की तलाश शरू कर दी है।

एसडीआरएफ टीम ने चलाया ऑपरेशन

रविवार को कोतवाली थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सुबह करीब 10 बजे से नामोलाव बांध में सर्च ऑपरेशन चलाकर बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। थानाधिकारी हीरालाल सैनी का कहना है कि सोमवार की सुबह से फिर तलाश सर्च ऑपरेशन जारी किया जाएगा। वहीं घटना की ये नई जानकारी सामने आने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

साथी की जरूरत है…, 59 साल की उम्र में दोबारा शादी करने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘फिर से शादी…’