India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: दौसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ से बांध दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ग्रामीणों ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
पुलिस ने युवक को पेड़ से मुक्त कराया और थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से क्यों बांधा, इसका पता लगाने की जांच की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो
सूत्रों की मानें तो युवक रात को घर में घुस आया था। जिसके चलते लोगों ने युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। युवक के कपड़े भी फटे नजर आए। हालांकि अभी तक मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। मामला बसवा थाना क्षेत्र के करनावर गांव का बताया जा रहा है।
Rajasthan News : राजस्थान की जनता के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले होगी टूटी सड़कों की मरम्मत