India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: राजस्थान के दौसा से हैरान कर देने वाला  ंमामला सामने आया है।  बता दें कि,  आखिरकार बोरवेल में फसी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है।  बोरवेल में गिरी एक ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।  जिसके बाद बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि, मासूम बच्ची बुधवार को खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।  बच्ची को बचाने के लिए जेसीबी की तीन मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई का काम किया गया था। बच्ची को बचाने के लिए पुलिस की पूरी टीम लगी हुई थी।  और आखिरकार बच्ची को बचाने में पुलिस कामयाब रही।  18 घंटे कड़ी मेहनत के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि, ये पूरा मामला  बांदीकुई थाना क्षेत्र के जोधपुरिया गांव का है।  इस मामले  की जानकारी देते  हुए  थानाधिकारी प्रेमचंद ने बुधवार को बताया था कि  एक  ढाई साल की  बच्ची नीरू  गुर्जर शाम को खेलते समय एक बोरवेल में  गिर गई थी जैसे ही आसपास के लोगों को बच्ची के गिरने के बारे  में पता चला लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।  बच्ची के बाहर आते ही परिवार वालों ने लंबी सांस ली है।