India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: दौसा जिला रसद अधिकारी हितेश मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।  दौसा जिला रसद अधिकारी हितेश मीना ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं।  घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।  ऐसे में एक मिठाई की दुकान और एक होटल पर छापा मारकर वहां से करीब एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

तीन जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के जरिए वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग भी पकड़ी गई, जहां से 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।  साथ ही रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

Jaipur Accident: दर्दनाक हादसा! 3 साल के मासूम को कार ने बुरी तरह रौंदा

अब सभी के खिलाफ 6ए के तहत कार्रवाई की जा रही है। डीएसएल ने बताया कि यह छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ताकि घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और उनके व्यवसायिक उपयोग पर अंकुश लगाया जा सके।

Shimla: यें है हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश, 25 सितंबर को राजभवन में लेंगे शपथ