India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में आने वाले गिलुंड प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दिए दोपहर के भोजन में मरा हुआ मेंढक देख कर स्कूल स्टाफ हैरान रह गया। संस्थाप्रधान ने समझदारी से काम लेते हुए तुंरत क्षेत्र के 5 स्कूलों में इसकी सूचना दी और बच्चों को भोजन का वितरण रुकवा दिया।

1 से 8 तक के बच्चे करते है अध्ययन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में अक्षय पात्र फाउंडेशन के अनुसार दोपहर के अवकाश का भोजन दिया गया है। गुरुवार को भोजन में विद्यार्थियों के लिए खिचड़ी दी गई थी। गिलुंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है। बता दें कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे पढ़ाई करते है।

खिचड़ी के साथ मरा हुआ मेंढक देखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर का भोजन बच्चों के लिए पहुंचा था। मिड डे मील प्रभारी ने बच्चों को भोजन बाटने से पहले बर्तन में देखा तो मरा हुआ मेंढक दिख गया। इस पर प्रभारी ने संस्थाप्रधान सुनीता शर्मा को तुंरत जानकारी दी उन्होंने भी बर्तन में खिचड़ी के साथ मरा हुआ मेंढक देखा। इस पर बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं बाटा गया। साथ ही समझदारी दिखाते हुवे तत्काल गिलुंड पीईईओ क्षेत्र में आने वाले 5 अन्य स्कूलों में फोन कर इस बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को भोजन बाटने पर रोक लगा दी।