India news (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस के नेता और विधायक सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनका समर्थन किया है। बता दें, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा आलाकमान सचिन पायलट पर जल्द फैसला ले. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अगर फैसला नहीं हुआ तो कांग्रेस को नुकसान होगा।
मालूम हो, यह पहली दफा नहीं है जब खाचरियावास ने पायलट का समर्थन किया है। बता दें, इससे पहले खाचरियावास ने पायलट का समर्थन करते हुए कहा था, “सचिन पायलट कांग्रेस के एजेंट हैं। अगर उन्होंने कोई बात कही है तो उसका जवाब सरकार को देना चाहिए। अब क्योंकि पायलट ने सीएम से सवाल किया है तो इसका जवाब मुख्यमंत्री देंगे या नहीं देंगे यह समय की बात है।”
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “सचिन पायलट के सवालों में दम है। उनका कहना है कि हमारा नेता राहुल गांधी केंद्र में अडानी के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस पर केंद्र सरकार को घेरे हुए हैं और हम यहां भ्रष्टाचार में खुद कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए कि हमने भ्रष्टाचार पर कितना काम किया है और क्या कार्रवाई की गई है। यह सवाल तो कोई भी आम कार्यकर्ता भी कर सकता है। अब बात पार्टी के अंदर से आई आवाज की है। इसपर अमल होना चाहिए।”
खाचरियावास ने अपने और सचिन पायलट के संबंधों पर भी कई सारी बातें बताई हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष में रहते हुए हमने बड़ा संघर्ष किया था और संघर्ष के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। हम जिलाध्यक्ष थे और पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे। वे हमारे सम्मानित नेता हैं।”
India News Rj(इंडिया न्यूज़),Naresh Meena Slapping Case: राजस्थान के देवली उनियारा थप्पड़ कांड के बाद…
India News (इंडिया न्यूज),IPL Auction: देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले महीने भव्य तरीके…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक युवक…
Jhansi Hospital Fire: रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली…
बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस के साथ ‘आशिकी’ कर चुके हैं ये हॉट एक्टर, लेकिन आज…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं…