India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के द्वारा 28 दिसंबर को अनूपगढ़ जिले को निरस्त कर दिया गया था।अनूपगढ़ जिला निरस्त  के बाद अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा राजस्थान सरकार से अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग की जा रही है। अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आज अनूपगढ़ के व्यापार मंडल में बैठक आयोजित की गई।

मुलाकात करेंगे

आपको बता दें कि इस बैठक में स्थानीय BJP नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस बैठक में BJP  के अलावा अन्य राजनैतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि BJP के पूर्व विधायक शिमला बावरी, संतोष बावरी, पवन दुग्गल, सभापति प्रियंका बैलान और BJP नेता मोहित छाबड़ा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से जिले की बहाली की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे।

जिला बहाल करने की मांग लगातार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को बैठक के दौरान BJP नेता मोहित छाबड़ा ने बताया कि अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से मांग उठानी चाहिए और सरकार तक इस मांग को पुरजोर तरीके से पहुंचाना चाहिए। जिससे अनूपगढ़ जिला बहाल हो सके। वहीं सभापति प्रियंका बैलान ने बताया की अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के बाद से ही वह जयपुर में BJP के नेताओं के संपर्क में है और अनूपगढ़ को जिला बहाल करने की मांग लगातार की जा रही है।