India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Deputy cm diya kumari: राजस्थान के जयपुर में राजवंश और कच्छावा राजपूतों की कुलदेवी जमवाय माता की पूजा करने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, इस मंदिर के बाहर का रास्ता अब सही किया जाएगा। ताकी भक्तों को आने जाने में परेशानी न हो सके। दीया कुमारी ने बताया कि बजट में की गई घोषणा के मुताबिक, जमवारामगढ़ में इस मार्ग के विकास से स्थानीय लोगों और जमवाय माताजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ हो पाएगा।

जयपुर राजवंश और कच्छावा राजपूतों की कुलदेवी जमवाय माता की राह अब आसान होने जा रही है। नवरात्रि के पहले दिन डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज यानी गुरुवार को घोषणा की है कि जमवाय माता मंदिर तक जाने वाले रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जमवाय माता मंदिर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी ने जमवायरामगढ़ क्षेत्र में गुढ़ा (एसएच-52) से आंधी, रामगढ़ होते हुए जयपुर (एनएच-8) तक सड़क चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य को मंजूरी दी है।

बाबर आजम के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने महज 31 साल की उम्र में लिया संन्यास

15 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

करीब 15 करोड़ की लागत से इस सड़क के सुदृढ़ीकरण और डबल लेन करने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। दीया कुमारी ने कहा कि बजट में की गई घोषणा के अनुसार जमवायरामगढ़ में इस मार्ग के विकसित होने से स्थानीय लोगों और जमवाय माताजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। वर्ष 2023-24 में की गई बजट घोषणा के अनुसार गुढ़ा से किशोर, सिद्ध का तिबारा, झिरी, आंधी व रामगढ़ होते हुए 11.30 किलोमीटर लंबी सड़क का दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग जमवारामगढ़ के अधिशासी अभियंता के अनुसार इस सड़क के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

बाबर आजम के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने महज 31 साल की उम्र में लिया संन्यास