India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के डिप्टी CM दीया कुमारी ने घर वालो को राज्य सरकार की और से 8 लाख रुपये की सहायता दी है। बता दें कि उन्होने जिला कलेक्टर को आदेश दिए है कि परिवार को सरकार की तरफ से हसंभव सहायता की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें डिप्टी CM दीया कुमारी दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर गयी है। शुक्रवार सुबह यानी की आज चाकूबाजी की घटना को करने वाले देवराज मोची के घर गई।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
डिप्टी CM दीया कुमारी ने खेरादीवाड़ा में मौजूद देवराज के घर पर पहुंचकर उसकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और छात्र के घर वालो से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने मृतक छात्र के घर वालो से कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से आपके साथ मिलकर खड़ी है साथ ही उन्होंने घर वालो को आश्वासन दिया कि दोषियों के विरुद्ध नियमा के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरसंभव राहत और सहायता प्रदान की जाए
डिप्टी CM दीया कुमारी ने छात्र के घर वालो को राज्य सरकार की तरफ से 8 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी। उन्होंने जिला कलेक्टर को भी आदेश दिए कि परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव राहत और सहायता दी जाएगी।
पुलिस पूरी तरह अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अगस्त को भी उदयपुर में 1 राजकीय स्कूल के बाहर इसी तरह चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस मामले में छात्र देवराज की मौत भी हो गई थी। चाकूबाजी की इस वारदात के बाद उदयपुर शहर में इस हत्याकांड के बाद काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। शहर में 1-2 दिन इटनरेट भी बंद कर दिया गया था। और पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट हो गई थी।