India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Dholpur News: धौलपुर में एक ही परिवार के छह बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ने की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, दो बच्चो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वही चार बच्चों का उपचार अभी जारी है। वहीं, जिला कलेक्टर के निर्देश पर बाल रोग विशेषज्ञ धर्मवीर मैनावत फ़ौरन अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा बच्चों की इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की।
लोगों में मचा हड़कंप
जिले के मनिया के कोटपुरा गांव में अचानक एक ही परिवार के छह बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चों को लेकर मनिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन अफ़सोस की बात ये है की उनमे से दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं, चार बच्चों को धौलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी दहशत फैल गयी है।
फूड पॉइजनिंग बनी वजह
वहीं, मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बाल रोग के विशेषज्ञ ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती चारों बच्चों का इलाज जारी है। यहा पर बच्चो का इलाज बिलकुल सही तरीकें से चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है की डिहाइड्रेशन की वजह से बच्चों को समस्या पैदा हुई है।
इस लक्षण को देखकर यही मालूम हो रहा है कि यह फूड पॉइजनिंग की वजह से हुआ है। तो वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम को कोटपुरा गांव भेज दिया गया है, जहां उनकी टीम कोटपुरा गांव से पानी व खाने-पीने का सामान का नमूना लेंगे और उसकी जांच की जाएगी।