India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dholpur News:  राजस्थान के धौलपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। वहीं अब पीड़िता ने थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पोक्सो धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ शायर सिंह को दी गई है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल मुआयना कराकर आरोपियों के खिलाफ जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीओ शायर सिंह ने क्या बताया?

सीओ शायर सिंह ने बताया कि सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि 7 सितंबर को दो युवक उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर बाइक पर आगरा ले गए। आगरा पहुंचने पर एक युवक मिला, जो उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ चंडीगढ़ ले गया। जहां एक कमरे में तीन युवकों ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने नाबालिग को नौ सितंबर को सप्पू कस्बे के चौराहे पर छोड़ दिया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लोक लाज के चलते उसने घटना के समय पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया, लेकिन आरोपी युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी की नग्न फोटो उसके एक रिश्तेदार को भेजकर उसे धमकाया।

एक बार फिर पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात…शिया-सुन्नी के इस बवाल ने मचाया भयंकर कोहराम, क्या है इसका इतिहास?

सीओ शायर सिंह ने बताया कि तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दुष्कर्म की आशंका जताते हुए नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में लिखित बयान लिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है

इतनी बीयर आप एक दिन में पी सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसकी सही मात्रा, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान?