India News Rajasthan(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के टोंक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोप है कि गांव के सरकारी स्कूल का एक शिक्षक छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरैशी निवाई शहर के शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला है और 2008 से स्कूल में तैनात है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पढ़ाने के बहाने आरोपी शिक्षक कक्षा में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता था। 17 सितंबर को छात्राओं के अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से भी की थी। जिसके बाद चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने छात्राओं के अलावा कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए और आरोपों की पुष्टि हुई। जिसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को आरोपी शिक्षक ने अपने स्कूल की छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाए थे। इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश का माहौल है। आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसएचओ हरिराम वर्मा ने बताया कि दो छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षक अहमद कुरैशी की शर्मनाक हरकत को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Alwar python accident: सड़क पार करते समय अजगर के साथ हुआ सड़क हादसा! लगे 4 टांके
Chhattisgarh crime: बार में नाचने के दौरान हुआ बवाल, 2 पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला
Rajasthan News: राजस्थान में डेंगू का कहर ! 4 हजार से ज्यादा आए मामले, जानें कैसे करें बचाव