India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के खेड़ली पिचणोत गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया । जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और बंदूक चली है। आपको बता दें कि इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 20 लोग घायल हो गए। झगड़े की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
झगड़े में कई लोग घायल थे
आपको बता दें कि मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने कहा कि सूचना मिली कि खेड़ली पिचणोत में राजपूत समाज के 2 पक्षों में भगवान सिंह और महावीर सिंह पक्ष में झगड़ा हो गया। जिसमें फायरिंग भी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो झगड़े में कई लोग घायल थे। जिसमें दोनों पक्षों के 8-10,8-10 लोगों को चोट आई हैं।
अस्पताल में एडमिट कराया
थाना प्रभारी हितेश ने आगे कहा कि घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस खूनी संघर्ष में भगवान सिंह के गोली लगी है और इस संबंध में मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोई पानी के नल के कनेक्शन को लेकर यह विवाद हुआ था।