India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले की नवनियुक्त कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ज्वाइनिंग के दूसरे ही दिन शहर की रोड और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने संबंधितों को जल्द से जल्द व्यवस्था सही करने के आदेश दिए।
दूसरे दिन एक्शन के मूड में दिखीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को सुबह शहर के मुख्य रोड और बाजार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। बता दें कि कलेक्टर ने रविवार को ही कार्यालय पहुंचकर ज्वाइनिग की थी। और आज दूसरे ही दिन निरीक्षण करने निकल गई।
सफाई ठेकेदार को करोड़ों रुपये का भुगतान
अलवर शहर की सफाई व्यवस्था काफी समय से बेकरा चल रही है। जिस कारण शहर में कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। शहर में सफाई को लेकर आमजन, व्यापारी और सामाजिक संस्थाएं भी जिला प्रशासन से लेकर राजनेताओं तक सभी इसकी शिकायत कर चुके है। लेकिन इसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था सही नहीं हो रही है।जबकि नगर निगम हर महीने की सफाई ठेकेदार को करोड़ों देती है।