India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जिले में आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार आगामी सप्ताह में लगातार चार दिन रात्रि चौपाल का आयोजन करेंगे। यह चौपालें ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएंगी, जहां ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे जिला कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे।
चौपाल का तय हुआ शेड्यूल
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (लालसोट) एवं सहायक निदेशक लोक सेवाएं मनमोहन मीणा ने बताया कि चौपाल का शेड्यूल तय कर दिया गया है। 7 जनवरी को रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलेमपुरा में, 8 जनवरी को दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिण्डोली में, 9 जनवरी को बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनिया में, और 10 जनवरी को महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गगवाना में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जोधपुर में गौवंश के सिर मिलने से फैली सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला
जिला कलेक्टर का जनता से सीधा संवाद
जिला कलेक्टर इन चौपालों में व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को सुनेंगे और तुरंत कार्रवाई के निर्देश देंगे। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण और विकास कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी भी चौपाल में मौजूद रहेंगे। प्रशासन का मानना है कि इन रात्रि चौपालों से आमजन को अपनी समस्याएं बताने और उनका त्वरित समाधान पाने का सीधा अवसर मिलेगा। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच और अधिक मजबूत होगी।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…