India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। आहोर उपखंड के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव में कोई व्यक्ति जीवित नवजात शिशु को सड़क किनारे खेत के पास छोड़ गया। शिशु के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुत्ते नवजात को नोच रहे थे। ग्रामीणों ने नवजात को कुत्तों से बचाया। उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
नवजात को सड़क किनारे झाड़ियों..
भूती गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात का उपचार किया गया। इसके बाद नवजात को जालोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार शिशु स्वस्थ है। उसका वजन ढाई किलो है। नवजात का जन्म एक दिन पहले हुआ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस नवजात को सड़क किनारे झाड़ियों में कौन छोड़ गया।
पुलिस आगे की जांच में जुटी
भूती गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विकास यादव के अनुसार ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के जरिए नवजात को अस्पताल पहुंचाया। उसका उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि शिशु का वजन ढाई किलो है। वह 9 माह का पैदा हुआ था। नवजात का जन्म एक दिन पहले हुआ प्रतीत हो रहा है तथा उसके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। नवजात को यहां लाने के बाद उसका उपचार कर जालोर रेफर कर दिया गया है तथा पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच करेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने…
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…