India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 3-4 दिनों से कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन 16 जिलों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसका असर आम लोगों पर साफ देखने को मिला। लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आए।

राजस्थान में घना कोहरा..

कड़ाके की ठंड के साथ ही राजस्थान में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाले वाहन रोजाना धीमी गति से चलते नजर आ रहे हैं। वहीं राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के कारण पिछले कुछ दिनों में कोहरा छाया रहा।

सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू

हालांकि आज प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली, जिसके कारण मौसम साफ रहा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम और भी ठंडा रहेगा। अगले 4-5 दिनों में लगभग सभी जिलों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। हालांकि, इस समय सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में है।

यहां न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम ज्यादातर साफ रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

धुने गए पुनीत सुपरस्टार…2 लोगों ने जमकर बजाये थप्पड़, संभलने का भी नहीं दिया मौका, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

बस मिलानी होगी सरसो के तेल में ये काली चीज और महीनो तक रहेंगे नेचुरल काले बाल, हमेशा के लिए भूल जाएंगे मेहंदी कलर लगाना?