India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही जिले में पिछले एक महीने में 3 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 26 मामले दर्ज किए गए और 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार 3 जनवरी से 31 जनवरी तक “मन मर्दन अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत सिरोही जिला पुलिस ने 26 प्रकरण दर्ज कर 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों के पास से 1622.816 किलोग्राम डोडा पोस्त, 53.180 किलोग्राम (154 गांजे के पौधे), 51 किलो 371.06 ग्राम गांजा, 840 ग्राम अफीम दूध और 4 किलो 170 ग्राम एल्प्राजोलम टैबलेट (18,000 गोलियां) बरामद की गईं। इसके अलावा, 17 वाहनों को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 33 हजार रुपए आंकी गई है।

कार्रवाई की गई

आपको बता दें कि मादक पदार्थों के मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन प्रयास किए गए। इसके तहत अनुसंधानाधीन प्रकरणों में 17 आरोपी गिरफ्तार किए गए। धारा 355 बीएनएसएस के तहत 4 आरोपी पकड़े गए। 3 इनामी अपराधियों को  गिरफ्तार किया गया। राजपासा के तहत 1 कार्रवाई व PIT एक्ट के तहत 1 कार्रवाई की गई।