India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके के सेवा गांव में एक दिसंबर को घर के बाहर सड़क पर मिले व्यक्ति के शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अधेड़ पूर्णमल की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी।
क्या है पूरा मामला
सदर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पति पूर्णमल शराब पीकर रोजाना घर में झगड़ा करता था। सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने पारिवारिक कलह के चलते गुस्से में आकर अपने पति की कमरे में लोहे के पाइप से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी महिला ने उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने खुद को बचाने के लिए पति के शव को घर के बाहर फेंक दिया और कमरे से खून के धब्बे साफ करने के साथ ही आंगन में झाड़ू भी लगाई। पुलिस जांच और शक के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच
एक दिसंबर की सुबह सेवा गांव में शव मिलने की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मामले को लेकर जब आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वहीं जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मृतक पूर्णाराम के कमरे की सफाई की गई थी और कमरे को व्यवस्थित भी किया गया था, लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो कमरे में खून के धब्बे मिले। साथ ही सुबह-सुबह घर की सफाई करने का भी शक हुआ।पुलिस ने इस पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की इसमें जुर्म को उसने कबूल किया।
नववर्ष का स्वागत करने के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये शहर, विदेशी पर्यटकों की ट्रैवल…
Sambhal Update: यूपी के संभल में 1978 में हुए दंगों को लेकर एक बार फिर…
Priyanka Chopra: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस शहर में इन दिनों डर का माहौल है। वहां…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द…
Halal and Jhatka: मीट की बात करें तो आपने झटका और हलाल शब्द तो सुने…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड में पर्यटन और यात्रा को और सुगम बनाने…
India News (इंडिया न्यूज),Police Transfers 2025: राजस्थान पुलिस में तबादलों का दौर तेज हो गया…