India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके के सेवा गांव में एक दिसंबर को घर के बाहर सड़क पर मिले व्यक्ति के शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अधेड़ पूर्णमल की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी।
क्या है पूरा मामला
सदर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पति पूर्णमल शराब पीकर रोजाना घर में झगड़ा करता था। सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने पारिवारिक कलह के चलते गुस्से में आकर अपने पति की कमरे में लोहे के पाइप से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी महिला ने उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने खुद को बचाने के लिए पति के शव को घर के बाहर फेंक दिया और कमरे से खून के धब्बे साफ करने के साथ ही आंगन में झाड़ू भी लगाई। पुलिस जांच और शक के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच
एक दिसंबर की सुबह सेवा गांव में शव मिलने की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मामले को लेकर जब आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वहीं जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मृतक पूर्णाराम के कमरे की सफाई की गई थी और कमरे को व्यवस्थित भी किया गया था, लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो कमरे में खून के धब्बे मिले। साथ ही सुबह-सुबह घर की सफाई करने का भी शक हुआ।पुलिस ने इस पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की इसमें जुर्म को उसने कबूल किया।
नववर्ष का स्वागत करने के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये शहर, विदेशी पर्यटकों की ट्रैवल…
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ…
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड का सामना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…