India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dungarpur News:  राजस्थान के डूंगरपुर जिले की एसपी मोनिका सेन ने थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें 8 थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। साथ ही एसपी मोनिका सेन ने सभी थाना प्रभारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

8 थाना प्रभारियों का तबादला

आपको बता दें कि एसपी मोनिका सेन ने जिन 8 थाना प्रभारियों का तबादला किया है, उनमें इन लोगों के नाम शामिल हैं। सीआई तेज सिंह को धंबोला से आसपुर थानाधिकारी, सीआई हरेंद्र सिंह सौंदा को आसपुर से सदर थानाधिकारी, सीआई गिरधारी सिंह को सदर से साइबर थाना, सीआई सुनील कुमार को साइबर थाना से चोरासी थानाधिकारी, एसआई मोहम्मद रिजवान खान को चोरासी से धंबोला थानाधिकारी, रघुवीर सिंह को कुआं से निठाउआ थाना, भवानी सिंह को निठाउआ से उपनिरीक्षक सदर डूंगरपुर, रामेंग पाटीदार को पुलिस लाइन से थानाधिकारी, इन सभी लोगों का तबादला किया गया है।

महाभारत की शुरुआत और कौरवों के वंश का विनाश थी ये स्त्री…भीष्म को भी बना दिया था आजीवन का ब्रह्मचारी?