India News (इंडिया न्यूज़),ED Raid In Rajasthan: ईडी ने पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक जयपुर में 8 और दौसा व अलवर में 1-1 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। घटिया माल सप्लाई करने के आरोप में बलजीत यादव की फर्म पर यह छापेमारी की गई है। इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और अब संबंधित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि जानकारी के मुताबिक अभी बहरोड़ में ईडी की कोई टीम नहीं है। बहरोड़ में बलजीत यादव के ठिकानों पर किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान में जिला परिवहन अधिकारी के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में कालाधन बरामद किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को दिनभर जयपुर के जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के देशभर में 10 ठिकानों पर छापेमारी की और अब तक उनकी आय से 209 फीसदी से अधिक की संपत्ति का पता लगाया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर के वैशालीनगर विद्याधर नगर, सांगानेर, राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अलीगढ़ में संपत्ति का पता लगाया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार अब तक साढ़े छह करोड़ की संपत्ति का पता चला है और आगे की जांच जारी है। एसीबी ने बताया कि ज्यादातर संपत्तियां रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

एसीबी के अधिकारी हुई हैरान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि डीटीओ संजय शर्मा के घर पर उनकी पत्नी और बच्चों समेत 10 बैंक खाते और तीन बैंक लॉकर हैं। एएसपी भाग चंद मीना ने बताया कि संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। संजय शर्मा का परिवार यूरोप और अमेरिका के साथ ही कजाकिस्तान जैसे देशों में घूम रहा था, जिससे केंद्रीय एजेंसियों को भनक लगी कि संजय शर्मा के विदेश दौरों का ब्योरा एसीबी के अधिकारियों को भी हैरान कर रहा है।

आलीशान लाइफ स्टाइल की भी जांच की जा रही

संजय शर्मा का एक बेटा और एक बेटी है, बेटा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है और बेटी ने सिंधिया स्कूल ग्वालियर से पढ़ाई करने के बाद कजाकिस्तान से एमबीबीएस पास की है। संजय शर्मा ने शहर के बड़े ज्वैलर्स एसकेजे ज्वैलर्स में भी निवेश कर रखा है, जहां एसकेजे ज्वैलर्स के शोरूम पर जांच चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 25 बीघा जमीन मिली है, वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी जमीन और मकान के कागजात मिले हैं। आरोपी डीटीओ की आलीशान लाइफ स्टाइल की भी जांच की जा रही है।