India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए क्रिकेट किट में किए घोटाले को लेकर बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रह चुके बलजीत यादव पर शुक्रवार को शुरू हुई प्रवर्तन निदेशाल की कार्रवाई शनिवार को समाप्त हो गई। बलजीत यादव पर सरकारी स्कूलों में क्रिकेट किट खरीद के नाम पर करीब 3 करोड़ रुपये का घोटाले का बड़ा आरोप है। इस संबंध में राजस्थान में भी उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
30 लाख रुपये की नकदी जब्त हुई
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार यादव ने 1 फर्म से सांठगांठ कर 20 से 30 गुना ऊंची दरों पर क्रिकेट के सामान खरीदे। इन क्रिकेट किट को बहरोड़ के सरकारी स्कूलों में सप्लाई किया गया। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशाल ने बलजीत यादव के ठिकानों पर छापे मारे। इसमें 30 लाख रुपये की नकदी जब्त हुई है। शनिवार को कार्रवाई खत्म होने के बाद सुबह तक ED की टीमें लौट गईं। ED ने बलजीत यादव और इनके सहयोगियों पर यह कार्रवाई की थी।
एक-एक ठिकानों पर की गई
गौरतलब है कि बलजीत यादव 2018-2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे। ED की कार्रवाई जयपुर में 8 और दौसा-अलवर में एक-एक ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान खेल सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों, बलजीत यादव, उसके भाई राव विरेन्द्र सिंह के भी बयान हुए।