तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने का प्रयास बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें करीब 50 घंटे से अधिक समय से बच्ची को बचाने में जुटी हैं थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि बुधवार को पाइलिंग मशीन की मदद से बोरवेल के समानांतर सुरंग बनाने का काम शुरू किया गया। इसके साथ ही एल-बैंड (देसी जुगाड़) तकनीक का उपयोग कर बच्ची को बाहर खींचने का प्रयास किया जा रहा है।

कैसे गिरी चेतना बोरवेल में?

घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सरुंड थाना क्षेत्र के कितरपुरा गांव में भूपेंद्र चौधरी की तीन वर्षीय बेटी चेतना खेलते हुए खेत में खुले बोरवेल में गिर गई। मौके पर पहुंची राहत टीमों ने बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला और बच्ची की हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड किया।

आवारा सांड ने रेलवे स्टेशन पर मचाया कहर, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

दौसा की घटना ने बढ़ाई चिंता

इस घटना ने हाल ही में दौसा जिले की एक दर्दनाक घटना की यादें ताजा कर दीं, जब 5 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा था। उसे बाहर निकालने में 55 घंटे लग गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोटपूतली में चेतना को बचाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं, लेकिन समय के साथ स्थिति और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। स्थानीय लोग बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है जो हर पल राहत टीमों के प्रयासों पर नजर गड़ाए हुए हैं।