India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: राजस्थान के जिले भरतपुर रेंज के डीग के कुम्हेर थाना इलाके में रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। आपको बता दें कि पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गौ तस्करों की कार दुकान के आगे लगे फेरोकवर और लोहे एंगलों से टकर हो गई। बता दें कि घटना में कार में बैठे4 गौ तस्कर बुरी तरह घायल हो गए। जिनको पुलिस ने कुम्हेर के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। वहां, से सभी गौ तस्करों को भरतपुर के RBM हॉस्पिटल रेफर किया गया। जेल में वार्ड में सभी गौ तस्करों का इलाज लगातार हो रहा है।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुम्हेर थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने कहा कि सेंत गांव के नजदीक पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी पर 1 स्विफ्ट कार जा पहुंची, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार का ड्राइवर कार को लेकर कुम्हेर की तरफ भागा। इसकी सूचना कुम्हेर पुलिस को दी गई। कुम्हेर पुलिस और डीग DST टीम ने स्विफ्ट कार का पीछा किया।

लोहे के एक एंगलों से टकरा गई

कार में बैठे गौ तस्करों ने चलती हुई कार से एक गाय को सड़क पर फेक दिया साथ ही पुलिस से बच कर भाग गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही। तभी गौ तस्करों की कार कुम्हेर कस्बे में सरकारी हॉस्पिटल के सामने 1 दुकान के सामने लगे फेरोकवर और लोहे 1 एंगलों से जाकर टकरा गई।